भरोसा | Motivational Story About Belief | Motivational Story in Hindi

भरोसा | Motivational Story About Belief | Motivational Story in Hindi

Motivational Story in Hindi :- एक बार एक आदमी पहाड़ पर एक रस्सी के सहारे चल रहा था | रस्सी उस आदमी के पेट से बंधी हुई थी रात का समय था और थंड का भी इसलिए उस आदमी को ऊपर नीचे और अपने आसपास कुछ भी नजर नहीं आ रहा था चारों तरफ बस धुआ ही धुआ नजर आ रहा था वह आदमी बड़ी खुशी से ऊपर पहाड़ की ओर बढ़ता जा रहा था क्योंकि वो सुबह से उस पहाड़ पर चढ़ रहा था और बस अब व उस पहाड़ पर पहुंचने वाला था कि तभी उसका हाथ फिसल जाता है और वह तेजी से नीचे गिरने लगता है |

उसे लगा कि अब वह नहीं बचने वाला है और नीचे गिरने के दौरान उसे अपनी जिंदगी का पूरा फ्लैशबैक नजर आ रहा था तभी अचानक से उसे एक जोरदार झटका लगता है उसे लगा कि वह मर चुका है लेकिन उसने देखा की जो रस्सी उसके पेट से बंधी हुई थी वो उसके सहारे हवा में लटका हुआ था और बस अब वो एक रस्सी ही थी जो उसके और मौत के बीच में एक फरिश्ते का काम कर रही थी |

यह देखकर उसे थोड़ी सी राहत मिली और लटकता हुआ बस वह एक ही बात सोच रहा था कि अब क्या करें अंधेरे और ठंड से डरते हुए उसने चीखते हुए कहा ऐ ऊपर वाले मेरी मदद करो तभी एक गहरी और शांत आवाज आसमान से सुनाई दी तुम क्या चाहते हो आदमी ने कहा मुझे बचा लो आवाज ने कहा क्या तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हें बचा सकता हूं आदमी ने बिना सोचे जवाब दिया हां मुझे पूरा यकीन है कि आप मुझे बचा लोंगे तभी आवाज ने कहा तो फिर अपने कमर से बंधी हुई रस्सी को काट दो |

यह सुनते ही आदमी एक पल के लिए चुप हो गया और उसने कोशिश करते हुए नीचे की तरफ देखा लेकिन अंधेरे और धुए की वजह से उसे नीचे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था अब बस उसके दिमाग में दो ही चीजें चल रही थी क्या उसे यह रस्सी काट देनी चाहिए या नहीं उसे लगा कि रस्सी ही उसका एकमात्र सहारा है और अगर उसने इसे काट दिया तो उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी और बहुत सोचने के बाद उसने फैसला किया कि वह रस्सी को मजबूती से पकड़े रहेगा और उसे नहीं काटेगा |

अब अगले दिन जब सुबह हुई तो उस पहाड़ के जो रेस्क्यूर थे उन्होंने देखा कि वह आदमी रस्सी से लटका हुआ है लेकिन ठंड की वजह से वह वहीं मर चुका था लेकिन हैरानी की बात यह थी कि वह आदमी जमीन से बस 5 फुट की दूरी पर ही था अगर वह उस रस्सी को काट देता तो व बच जाता लेकिन लेकिन धुए की वजह से उसे नीचे की दूरी नहीं दिख पाई और उसने वही उसी जगह पर दम तोड़ दिया दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जिंदगी में कई बार हम अपने डर और शक के कारण बड़े फैसले लेने से कतराते हैं अंधेरे और मुश्किलों के बीच हमें लगता है कि जो हाथ में है वही हमारा आखिरी सहारा है |

जबकि असल में बस थोड़ी सी हिम्मत दिखाने से मुश्किले हो सकती है और भरोसा सिर्फ चीजों पर नहीं बल्कि खुद पर और जिंदगी के सफर पर भी करना जरूरी है और सबसे ज्यादा भरोसा हमें उस पर रखना चाहिए जिसने हमें यह जिंदगी दी है अगर वह हमारे साथ है तो फिर हमें किसी चीज से डरने की कोई जरूरत नहीं है मैंने एक लाइन बहुत पहले कहीं सुनी थी और वह यह थी कि यह मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी है इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है

Leave a Comment